ये जिस्म है तोह क्या ये
रूह का लिबास है
******
ये दर्द है तोह क्या ये इश्क़ की
तलाश है फना किया
मुझे ये चाहने की आस ने
******
तारा तारा शिकस्त ही हुआ
राजा है क्या तेरी
दिल ओ जहां तबाह किया
******
सज़ा भी क्या तेरी वफ़ा
को बेवफा किया
दोबारा ज़िन्दगी से यूँ मुझे जुड़ा किया
*******
कहाँ कहाँ फिरूं मैं ढूढ़ता
राजा है क्या तेरी
दिल ओ जहां तबाह किया
*******
सज़ा भी क्या तेरी वफ़ा
को बेवफा किया दोबारा ज़िन्दगी
से यूँ जुड़ा किया
******
कहाँ कहाँ फिरूं मैं ढूंढ़ता
वहां जहां तुहि मेरा लिबास है वहाँ जहां
तेरी ही बस तलाश है
******
वहाँ जहां तुझी पे ख़तम आस है
वहीँ शुरू वहीँ पे
ख़तम आस है
वहीँ शुरू वहीँ पे दफ़न जाम है
******
वहाँ जहां तुहि मेरा लिबास है
वहाँ जहां तेरी ही
बस तलाश है
*****
वहाँ जहां तुझी पे ख़तम आस है
वहीँ शुरू वहीँ पे दफ़न जान है
******
ये जिस्म है तोह क्या ये
रूह का लिबास है
*****
ये दर्द है तोह क्या
ये इश्क़ की तलाश है
*****
फना किया मुझे ये
चाहने की आस ने
******
तारा तारा शिकस्त ही हुआ
******

|